१. किसी की प्रतीक्षा नहीं करता .................................समय, मृत्यु, ग्राहक
२. हर एक का अलग-अलग होता है.............................रूप, स्वाभाव, भाग्य
३. मनुष्य को जीवन में एक बार मिलती है .................माँ-बाप, सोंदर्य, यौवन
४. भाई-भाई को दुश्मन बना देती है ............................जर , जोरू , जमीन
५. पर्दा चाहती है .......................................................भोजन, धन, स्त्री
६. याद रखना जरूरी है ...............................................चोरी, चुगली, झूंठ
७. असल उद्देश्य से रोकती है .....................................चरित्रहीनता, क्रोध, लोभ
८. कोई चुरा नहीं सकता.............................................बुद्धि, विध्या , कला
९. वीर पुरुष करते हैं ..................................................दान, दया और क्षमा
१०. निकल कर वापस नहीं आती................................तीर कमान से, बात जुबान प्राण शारीर से
Nice
ReplyDeletewww.jeevankasatya.com