Friday, April 13, 2012

धन से


१. धन से पुस्तक मिलती है । किन्तु ज्ञान नहीं ।

२. धन से आभूषण मिलता है । किन्तु रूप नहीं ।

३. धन से सुख मिलता है । किन्तु आनंद नहीं ।

४. धन से साथी मिलते हैं । किन्तु सच्चे मित्र नहीं ।

५. धन से भोजन मिलता है । किन्तु भूख नहीं ।

६. धन से दावा मिलती है । किन्तु स्वस्थ्य नहीं ।

७. धन से एकांत मिलता है । किन्तु शान्ति नहीं ।

८. धन से बिस्तर मिलते हैं । किन्तु नींद नहीं ।

5 comments: