Meditation

Prayer is when you talk to God; Meditation is when you listen to God.

Saturday, April 14, 2012

अच्छी बातें

१. किसी की प्रतीक्षा नहीं करता .................................समय, मृत्यु, ग्राहक २. हर एक का अलग-अलग होता है.............................रूप, स्वाभाव, भाग्य ३. मनुष्य को जीवन में एक बार मिलती है .................माँ-बाप, सोंदर्य, यौवन ४. भाई-भाई को दुश्मन बना देती है ............................जर , जोरू , जमीन ५. पर्दा चाहती है .......................................................भोजन, धन, स्त्री ६. याद रखना जरूरी है ...............................................चोरी, चुगली, झूंठ ७. असल उद्देश्य से रोकती है .....................................चरित्रहीनता,...

Friday, April 13, 2012

धन से

१. धन से पुस्तक मिलती है । किन्तु ज्ञान नहीं ।२. धन से आभूषण मिलता है । किन्तु रूप नहीं ।३. धन से सुख मिलता है । किन्तु आनंद नहीं ।४. धन से साथी मिलते हैं । किन्तु सच्चे मित्र नहीं ।५. धन से भोजन मिलता है । किन्तु भूख नहीं ।६. धन से दावा मिलती है । किन्तु स्वस्थ्य नहीं ।७. धन से एकांत मिलता है । किन्तु शान्ति नहीं ।८. धन से बिस्तर मिलते हैं । किन्तु नींद नहीं...

Thursday, April 12, 2012

अनमोल वचन

दुनिया का सबसे बड़ा जेवर आपकी अपनी मेहनत । जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वे प्रार्थना करने वाले होठों से अधिक पवित्र हैं । स्वार्थ में अच्छाइयाँ ऐसे खो जाती हैं , जैसे समुन्द्र में नदियाँ ...

आँखों में क्या है?

१. पिता की आँखों में ........................फ़र्ज़२. माता की आँखों में........................ममता३. भाई की आँखों में..........................प्यार४. बहन की आँखों में.........................स्नेह५. अमीर की आँखों में......................घमण्ड६ . गरीब की आँखों में.......................आशा७. मित्र की आँखों में.........................सहयोग८. दुश्मन की आँखों में......................बदला९. सज्जन की आँखों में.....................दया१०. शिष्य की आँखों में......................आदर...

Wednesday, April 11, 2012

धर्म के लक्षण

१. धारण के लिए कोई चीज़ है तो ................धैर्य२. जो किसी का अपना नहीं है तो ................धन३. जीतने के लिए कोई चीज़ है तो ...............मन४. त्यागने के लिए कोई चीज़ है तो .............इर्ष्या५. परखने के लिए कोई चीज़ है तो...............बुद्धि ६. संग्रह के लिए कोई चीज़ है तो.................विध्या ७. रखने के लिए कोई चीज़ है तो.................मान ८. सफलता के लिए कोई चीज़ है तो............परिश्रम ९. करने के लिए कोई चीज़ है तो.................सत्संग १०. मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है तो ...........आलस्य ११. सबसे बड़ा आभूषण है तो ..................मधुर...

Tuesday, April 10, 2012

एक बात

सत्य से कमाया "धन" हर प्रकार से सुख देता है । छल व कपट से कमाया 'धन" दुख ही दुख देता है ।...

Monday, April 9, 2012

एक चीज़

१. जीतने के लिए कोई चीज़ है तो ............प्रेम२. पीने के लिए कोई चीज़ है तो ..............क्रोध3. खाने के लिए कोई चीज़ है तो ..............गम४. देने के लिए कोई चीज़ है तो ................दान५. दिखाने के लिए कोई चीज़ है तो...........दया६. लेने के लिए कोई चीज़ है तो................ज्ञान७. कहने के लिए कोई चीज़ है तो.............सत्य८. रखने के लिए कोई चीज़ है तो .............इज्जत९. फेंकने के लिए कोई चीज़ है तो.............इर्ष्या१०. छोड़ने के लिए कोई चीज़ है तो .............

Sunday, April 8, 2012

अनमोल वचन

१. इस तरह न कमायो की पाप हो जाये ।२. इस तरह न खर्च करो की कर्जा हो जाये ।३. इस तरह न खाओ की मर्ज हो जाये ।४. इस तरह न बोलो की क्लेश हो जाये ।५. इस तरह न चलो की देर को जाये ।६. इस तरह न सोचो की चिंता हो जाये...