Meditation

Prayer is when you talk to God; Meditation is when you listen to God.

Tuesday, October 5, 2010

मंजिले अभी और भी है |

मंजिले अभी और भी है | रास्ते अभी और भी है | तेरे मेरे पड़ने इस दुनिया से वास्ते अभी और भी है | मंजिले अभी और भी है | रास्ते अभी और भी है || कस्ती हमेशा किनारे से लगे जरुरी तो नहीं | लहरों में छुपे हुए मुश्किलो के फ़साने अभी और भी है | मंजिले अभी और भी है | रास्ते अभी और भी है | तेरे मेरे पड़ने इस दुनिया से वास्ते अभी और भी है | क्यों उदास बेठा है तू | यादों में खोया रहता है तू | भूल के तो देख, ढूढ़ के तो देख | मुश्किलो में भी मिलेंगे हँसने के बहाने अभी और भी है | मंजिले अभी और भी है | रास्ते अभी और भी है || तेरे मेरे पड़ने इस दुनिया...